तिरहुत एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही एक महिला का सामान बुधवार देर रात चोरी हो गया। महिला यात्री सयानी मित्रा के पति की शिकायत के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मामले में हस्तक्षेप किया। इसके बाद पूर्व रेलवे (ईआर) ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को कोच अटैंडैंट बिष्णु पाल को गिरफ्तार कर लिया। उत्तर कोलकाता के कुमारतुली की रहने वाली सयानी जसीडीह से इस ट्रेन में सवार हुई थी।
सयानी के पति सुमन बनर्जी ने ट्वीट किया कि जिस एसी कोच में उनकी पत्नी अकेले सफर कर रही थी उसमें कम सुरक्षाकर्मी थे। इसके बावजूद कोच का मुख्य दरवाजा खोल दिया गया। बनर्जी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को टैग करते हुए किए गए अपने ट्वीट में बताया था कि उनकी पत्नी का सामान दुर्गापुर स्टेशन के पास चोरी हुआ। रात 1.30 बजे सयानी की नींद खुली तो उसे चोरी का पता चला।
महिला यात्री ने कई आरोप लगाए
महिला यात्री का आरोप है कि उसकी नींद खुली तो एसी कोच का दरवाजा खुला था और अटैंडैंट अपनी सीट पर बैठा था। उसने अटैंडेंट से सवाल भी किया कि अनजान आदमी एसी कोच में कैसे घुसा। हालांकि अटैंडेट ने इसका जवाब नहीं दिया। जिस समय अपराध हुआ स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल का एक भी जवान नहीं था। बाद में कोलकाता स्टेशन पहुंचकर यात्री ने रिपोर्ट दर्ज कराई।